/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/25/karnataka-road-accident-78.jpg)
Karnataka Road Accident( Photo Credit : FILE PIC)
Karnataka Road Accident: दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां तुमकुरु जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 9 लोगों के मरने की खबर है. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. हादसा तुमकुरु के सिरा के नजदीक नेशनल हाइवे पर बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यहां तेज गति पर आ रही एक जीप आगे जा रहे ट्रक के घुस गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के अनुसार ट्रक में सवार सभी लोग मजदूर थे और काम के सिलसिले में बेंगलोर जा रहे थे. जैसे ही ट्रक सिरा के पास पहुंचा तो हादसा हो गया.
Source : News Nation Bureau