कर्नाटक का नाटक: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे चार पार्टी विधायक

वहीं पार्टी का कहना है कि राज्य में कांग्रेस जेडीएस सरकार को कई खतरा नहीं है.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
कर्नाटक का नाटक: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे चार पार्टी विधायक

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक के टूटने की खबरें आ रही थीं.

कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों की शुक्रवार को बैठक हुई. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस बैठक में कांग्रेस के चार विधायक नहीं पहुंचे. बता दें कि पार्टी ने सभी विधायकों को बैठक में शामिल होने का आदेश दिया था. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक बी नागेंद्र, महेश कुमार, रमेश जर्किहोली, उमेश जाधव नहीं पहुंचे. वहीं पार्टी का कहना है कि राज्य में कांग्रेस जेडीएस सरकार को कई खतरा नहीं है.

Advertisment

इससे पहले उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने बताया था कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी और इसमें वह विधायक भी शामिल होंगे जिसको लेकर मीडिया में मतभेद की ख़बर बताई जा रही थी. बता दें कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'कांग्रेस विधायक दल प्रमुख सिद्धारमैया ने आज पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. हमलोग यहां लोकसभा चुनाव और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. इसमें हमारे सभी विधायक शामिल हो रहे हैं वह भी जिन्हे आप हमसे असहमत बता रहे थे.'

वहीं, कार्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येद्दियुरप्पा से इस मीटिंग को लेकर जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा था, 'मैं कांग्रेस विधायक दल की बैठक से कतई परेशान नहीं हूं. इस बारे में जेडीएस और कांग्रेस अपनी राय रखें. मैं क्यों इस पर कुछ बोलूंगा. वे लोग काफी कुछ कह रहे हैं मैं उसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हूं. हमारे 104 विधायकों को अपनी पार्टी की चिंता है और वो लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं.'

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के कुछ विधायकों के पार्टी से अलग होने की ख़बर आ रही थी. इतना ही नहीं सत्तारूढ़ JDS-कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि एक नामित सदस्य को मिलाकर राज्य की कुल 225 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 80 विधायक, JDS के पास 37 विधायक, BJP के पास 104 विधायक हैं. निर्दलीय विधायक नागेश और केपीजेपी विधायक शंकर ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. जबकि बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक ने गठबंधन सरकार को अपना समर्थन बरकरार रखा है.

Source : News Nation Bureau

congress MLAs Karnataka congress BJP JDS Congress Government
      
Advertisment