झारखंड के धान रोपाई का ‘उत्सव’ परवान पर, ‘कादो-कीचड़ भरे’ खेतों में उतर रहे मंत्री, विधायक और अफसर
नियति फतनानी और आकांक्षा पुरी ने शेयर किया 'रोज गार्डन' का मजेदार किस्सा
एआई म्यूजिक बनाने में मददगार, नियमों को नहीं बदल सकता : गजेन्द्र वर्मा
म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध का 'हुकुम चेन्नई' कॉन्सर्ट टला, जानें वजह
अमित शाह ने हिमाचल में प्राकृतिक आपदाओं को लेकर बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का दिया निर्देश
बिहार : वैशाली के किसानों के लिए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' वरदान
IND vs ENG: शुभमन गिल के पास है इतिहास रचने का मौका, उसके लिए बनाने होंगे मैनचेस्टर में 25 रन
पुरी : गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता दिल्ली एम्स में भर्ती, सीएम माझी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
एशियाई जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप : भारत ने हांगकांग को हराकर ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल किया

कर्नाटका में हुए सड़क हादसे में छह मृतकों की आंखों को किया गया दान, परिवार वालो ने लिया फैसला

कर्नाटका के टुमाकुरु  जिले के बलेनाहल्ली इलाके के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एक लॉरी और मल्टी यूटिल्टी व्हीकल (जीप) में टक्कर होने की वजह से 9 लोगो की मौत हुई थी और 15 लोग घायल हुए थे।

कर्नाटका के टुमाकुरु  जिले के बलेनाहल्ली इलाके के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एक लॉरी और मल्टी यूटिल्टी व्हीकल (जीप) में टक्कर होने की वजह से 9 लोगो की मौत हुई थी और 15 लोग घायल हुए थे।

author-image
Mohit Sharma
New Update
Karnataka

Karnataka Road Accident( Photo Credit : FILE PIC)

कर्नाटका के टुमाकुरु  जिले के बलेनाहल्ली इलाके के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एक लॉरी और मल्टी यूटिल्टी व्हीकल (जीप) में टक्कर होने की वजह से 9 लोगो की मौत हुई थी और 15 लोग घायल हुए थे। अब 9 में से 6 मृतकों की आंखे दान की गई हैं , यह फैसला मृतकों के परिजनों ने लिया है। जिनकी आंखें दान की गई ,उनकी पहचान कृष्ण , सिद्धैहस्वामी , सुजाता ,प्रबुस्वमी, लिंगन्ना और मीनाक्षी के तोर पर की गई है। दुर्घटना के शिकार हुए सभी लोग दैनिक वेतनभोगी मजदूर थे।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक यह मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (जीप) करीब एक बजे कर्नाटका के रायचूर से दैनिक वेतनभोगी मजदूरी  करने वाले 24 लोगो के साथ निकली थी और करीब साढ़े चार बजे यह जीप , लॉरी से आगे निकली तो लॉरी ने पीछे से इस को टक्कर मारी जिस वजह से गाड़ी पलट गई और डिवाइडर से टकरा गई थी, यही वजह है की मरने वालो की संख्या ज्यादा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लॉरी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है । 15 घायलों में से दो  की हालत गंभीर है, जिन्हे अब इलाज के लिए बेंगलुरु के NIMHANS अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस सड़क हादसे पर दुख जताया . पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है और घायलों को 50-50 हजार की सहायता दी जाएगी। कर्नाटका के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी इस सड़क हादसे पर दुख जताते हुवे प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच पांच लाख रूपे मुवाज़ा के तोर पर  देने का ऐलान किया है और घायलों के इलाज का खर्चा भी सरकार देगी।

Source : Yasir Mushtaq

Karnataka road accident Karnataka News Karnataka karnataka news today
      
Advertisment