/newsnation/media/media_files/2025/03/16/8D34LgWrrqeExBUX3Yei.jpg)
कर्नाटक के यादगीर जिले में डबल मर्डर से फैली दहशत Photograph: (ANI)
Karnataka Double Murder: कर्नाटक में डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां यादगीर जिले के शाहपुर इलाके के सद्यापुरा गांव में रविवार सुबह कुछ लोगों ने दो लोगों की हत्या कर दी. दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मृतकों की पहचान मापन्ना (52) और अलीसाबा (55) के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है दोनों रविवार सुबह करीब 8 बजे बाइक पर सवार होकर शाहपुर से अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई. अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं शाहपुर पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं, इस हत्याकांड के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
पिछले साल दिसंबर में भी हुआ था डबल मर्डर
बता दें कि कर्नाटक डबल मर्डर का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी ऐसी ही एक मामला सामने आया था. जब कुछ लोगों ने चाकूओं से गोदकर 2 लोगों की हत्या कर दी थी. बताया गया था कि ये डबल मर्डर एक महिला को मैसेज करने की वजह से हुआ था. तब पुलिस ने हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. डबल मर्डर की ये वारदात बेंगलुरु के येलहंका इलाके में हुई थी.
#WATCH | Yadgir, Karnataka | Two people named Mapanna (52) and Alisaba (55) were murdered near Sadyapura village in Shahapur at around 8 am while they were on their way to their village from Shahapur on a bike. The cause of the murder is not known. The police have formed teams to… pic.twitter.com/j3yrRksq16
— ANI (@ANI) March 16, 2025
इनमें से एक मृतक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था, जिसकी शिनाख्त विक्रम सिंह (21) के रूप में की गई थी, जबकि दूसरा मृतक बिहार का रहने वाला था जिसका नाम छोटो तूरी (33) बताया गया था. विक्रम एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था. वहीं आरोपियों की पहचान समर और संगम के रूप में की गई थी. ये दोनों नेपाली मूल के थे. जांच में सामने आया था कि मृतकों ने एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को मैसेज किया था. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद आरोपियों ने दोनों लोगों की हत्या कर दी थी.
हासन जिले में भी हुआ था डबल मर्डर
यही नहीं कर्नाटक के हासन जिले में भी पिछले साल डबल मर्डर की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था. ये हत्याकांड जून में हुआ था. जिसे जिले के होयसलनगर इलाके में अंजाम दिया गया था. जहां आरोपियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी.
उसके बाद फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स ने मौके से सबूत जुटाए थे. तब जाकर हत्याकांड का खुलासा हुआ था. ये हत्याकांड संपत्ति विवाद में हुआ था. दो आरोपी एक कार में सवार होकर होयसला नगर आए और एक प्लॉट के पास दोनों का मृतकों के साथ विवाद हुआ. मरने वालों की पहचान हसन निवासी शराफत अली और बेंगलुरु निवासी आसिफ के रूप में की गई थी.