/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/29/karnataka-accident-94.jpg)
Karnataka Accident( Photo Credit : ANI)
Karnataka Accident News: कर्नाटक से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां तिरुमकुदलु-नरसीपुरा के पास एक प्राइवेट बस और एक कार के बीच टक्कर होने से दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने शवों को किसी तरह वाहनों से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. अभी तक हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को मुआवजे के रूप में 2 लाख रुपये देने की घोषणा की, संबंधित अधिकारियों को मैसूरु के तिरुमकुदलु-नरसीपुरा के पास सड़क दुर्घटना में घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। pic.twitter.com/8xUlxEgVPx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023
एसपी मैसूरु सीमा लातकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को मुआवजे के रूप में 2 लाख रुपये देने की घोषणा की, संबंधित अधिकारियों को मैसूरु के तिरुमकुदलु-नरसीपुरा के पास सड़क दुर्घटना में घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
Karnataka Accident: बस और कार की टक्कर, 2 बच्चों समेत 10 की मौत यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau