/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/29/43-statue.jpg)
झारखंड में बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त (फोटो-ANI)
देश में महापुरुषों की मूर्ति तोड़ने का सिलसिला अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा रहा है। थमने का नाम नहीं ले रही है। अब झारखंड के गिरीडीह में कुछ अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया है।
वहीं स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस घटना की जनाकारी हमें सुबह पता चला है। अब हम इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाने जा रहे है और पुलिस से हमअनुरोध करेंगे की वो जल्द से जल्द मूर्ति क्षति करने वालो का गिरफ्तार करें।
We got information about it in the morning. We are now going to lodge a complaint at the police station and will request them to nab the culprits soon: Locals at the spot where statue of Dr BR Ambedkar was vandalised by unidentified miscreants in Giridih #Jharkhandpic.twitter.com/REiqugyosI
— ANI (@ANI) April 29, 2018
गौरतलब है कि देश में मूर्ति तोड़े जाने की घटना की शुरुआत त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधानसभा चुनाव में जीत के साथ हुई थी जहां रूसी क्रांति के महानायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को गिराया गया था।
इस घटना के तुरंत बाद तमिलनाडु में दो जगहों पर समाज सुधारक और ई वा रामासामी पेरियार की मूर्ति को तोड़ा गया था। फिर पश्चिम बंगाल में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को भी तोड़ा गया था।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कैबिनेट फेरबदल से पहले डिप्टी सीएम निर्मल सिंह की छुट्टी, कविंदर गुप्ता को मिलेगी कमान
Source : News Nation Bureau