/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/13/55-1.jpg)
पीड़ित युवक के पिता (फोटो-ANI)
रांची में अज्ञात लोगों द्वारा एक मुस्लिम धर्मगुरू को पीटने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि मुस्लिम धर्मगुरू शाम की नमाज़ पढ़ कर वापस घर रवाना हुए थे तभी रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और 'जय श्री राम' के नारे लगाने को कहा। जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया तो लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।
पीड़ित धर्मगुरु के बेटे ने इस बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए कहा, 'मेरे पिता ने बताया कि वो शाम की नमाज़ अदा कर वापिस घर आ रहे थे तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और 'जय श्री राम' के नारे लगाने को कहा लेकिन जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उनकी पिटाई कर दी।'
Ranchi: Muslim cleric thrashed by unidentified miscreants. Father says, "While returning home from evening prayers some people attacked him. He was asked to chant 'Jai Shri Ram'.He has been hospitalised. I request everyone to maintain peace and not take law in hands." #Jharkhandpic.twitter.com/5rosBfGKJq
— ANI (@ANI) June 13, 2018
घायल मौलाना को बाद में इलाज़ के लिए नज़दीकी अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद मुस्लिम धर्मगुरू के बेटे ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
और पढ़ें- इफ़्तार पार्टी से पहले बोले राहुल, 'महागठबंधन' केवल राजनीति नहीं, लोगों का मिज़ाज
Source : News Nation Bureau