रांची में अज्ञात लोगों द्वारा एक मुस्लिम धर्मगुरू को पीटने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि मुस्लिम धर्मगुरू शाम की नमाज़ पढ़ कर वापस घर रवाना हुए थे तभी रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और 'जय श्री राम' के नारे लगाने को कहा। जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया तो लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।
पीड़ित धर्मगुरु के बेटे ने इस बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए कहा, 'मेरे पिता ने बताया कि वो शाम की नमाज़ अदा कर वापिस घर आ रहे थे तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और 'जय श्री राम' के नारे लगाने को कहा लेकिन जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उनकी पिटाई कर दी।'
घायल मौलाना को बाद में इलाज़ के लिए नज़दीकी अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद मुस्लिम धर्मगुरू के बेटे ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
और पढ़ें- इफ़्तार पार्टी से पहले बोले राहुल, 'महागठबंधन' केवल राजनीति नहीं, लोगों का मिज़ाज
Source : News Nation Bureau