ललमटिया खदान हादसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

झारखंड के ललमटिया में कोयला खदान के अचानक धंस जाने की वजह से अबतक 13 मजदूरों के शवों को निकाला जा चुका है।

झारखंड के ललमटिया में कोयला खदान के अचानक धंस जाने की वजह से अबतक 13 मजदूरों के शवों को निकाला जा चुका है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ललमटिया खदान हादसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

झारखंड के ललमटिया में कोयला खदान के अचानक धंस जाने की वजह से अबतक 13 मजदूरों के शवों को निकाला जा चुका है।जबकि अभी भी 30-40 लोगों के खदान के अंदर मलबे में दबे होने की आशंका है।

Advertisment

एक पुलिस प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "शनिवार को दो और शव बरामद किए गए। बचाव कार्य जारी हैं। अभी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।"

यह दुर्घटना गुरुवार रात लगभग 7.30 बजे ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड (ईसीएल) की खदान में हुई।

मृतकों के परिजनों ने शनिवार को घटनास्थल पर ईसीएल के अधिकारियों को बंधक बना लिया। हालांकि पुलिस तीन घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें छुड़ाने में सफल रही।

राज्य सरकार और विशेषज्ञों के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और ईसीएल का सहायक दल, भारत कुकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) बचाव कार्यो में लगे हुए हैं।

कोयला मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, माइन्स सेफ्टी के महानिदेशक के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Source : IANS

News in Hindi Coal mine collapse coal mine collapses in lalmatia Coal Mine Collapse in Jharkhand Mine collapses
      
Advertisment