लॉ एंड ऑर्डर और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण झारखंड में नहीं टिकते निवेशक: सीएजी

कानून-व्यवस्था की कमी, बिजली और पानी कनेक्शन की कमी के कारण झारखंड में निवेशक नहीं टिकते।

कानून-व्यवस्था की कमी, बिजली और पानी कनेक्शन की कमी के कारण झारखंड में निवेशक नहीं टिकते।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
लॉ एंड ऑर्डर और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण झारखंड में नहीं टिकते निवेशक: सीएजी

झारखंड ने साल 2001 से 2016 के बीच 3.51 लाख करोड़ रुपये से अधिक के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन उसका 'महज 3.8 फीसदी ही हकीकत में तब्दील हुआ'। इस नाकामी के कई कारण हैं, जिसमें कानून-व्यवस्था की कमी, बिजली और पानी कनेक्शन की कमी प्रमुख है। ऐसा कैग की रिपोर्ट में कहा गया है।

Advertisment

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक ने शनिवार को झारखंड विधानसभा के पटल पर रखी अपनी रिपोर्ट में कहा, 'इस्पात क्षेत्र में कुल 1.60 लाख करोड़ रुपये का निवेश राज्य में नहीं हो सका, क्योंकि उन्हें बिजली, पानी मुहैया नहीं करवाया गया, साथ ही कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति भी एक बड़ी समस्या है।'

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, 'झारखंड व्यापार करने में आसानी के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है, लेकिन औद्योगिकीकरण की जमीनी हकीकत से इसका कोई संबंध नहीं है।'

रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड की स्थिति ओडिशा और छत्तीसगढ़ से भी बुरी है। ओडिशा और छत्तीसगढ़ में एक भी एमओयू रद्द नहीं हुआ है, लेकिन झारखंड में 79 एमओयू में से 38 रद्द हो चुके हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन एमओयू के रद्द होने का मुख्य कारण सिंगल विंडो सिस्टम की कमी है, राज्य सरकार में इच्छाशक्ति की कमी और नक्सलवाद से संबंधित घटनाएं हैं।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 24 में से 22 जिले नक्सलवाद से प्रभावित है।

इसे भी पढ़ें: बीआरडी अस्पताल की घटना के बाद केजरीवाल भी हुए अलर्ट

Source : IANS

CAG
      
Advertisment