झारखंड: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में कुपोषण से 52 बच्चों की गई जान

झारखंड के जमशेदपुर में एक सरकारी अस्पताल के अंदर पिछले एक महीने के दौरान 52 बच्चों के मरने की घटना सामने आई है। यह शर्मनाक घटना जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की है।

झारखंड के जमशेदपुर में एक सरकारी अस्पताल के अंदर पिछले एक महीने के दौरान 52 बच्चों के मरने की घटना सामने आई है। यह शर्मनाक घटना जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
झारखंड: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में कुपोषण से 52 बच्चों की गई जान

कुपोषण से पिछले एक महीने में 52 बच्चों की मौत (फोटो: ANI)

जमशेदपुर के एक सरकारी अस्पताल में कुपोषण की वजह से सिर्फ एक महीने के अंदर 52 नवजात की जान चली गई। यह शर्मनाक घटना झरखंड राज्य के स्टील सिटी जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की है।

Advertisment

अस्पताल निरीक्षक के मुताबिक सभी नवजात शिशुओं की मौत कुपोषण की वजह से हुई है। कुपोषण से हुई मौत की ये घटना पहली नहीं है। राज्य के सभी जिलों में कमोबेश बच्चों के कुपोषित होने और उससे मौत की घटना बेहद सामान्य है। खासकर आदिवासी बहुल इलाके में स्थिति काफी ज्यादा गंभीर है।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे झारखंड में ही हैं। जहां भारत में कुपोषित बच्चों की संख्या 35 प्रतिशत है, वहीं झारखंड में सबसे ज्यादा 47.8 प्रतिशत है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कुपोषण से लड़ने के लिए साल 2015 में न्युट्रिशन मिशन झारखंड (एनएमजे) योजना की घोषणा की थी। इसके लिए सरकार ने राज्य के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए मिडडे मील के साथ अंडे देने की घोषणा की थी।

हालांकि इससे पहले की सरकारों ने भी कुपोषण से लड़ने के लिए कई योजनाएं निकाली थी, लेकिन बेहतर मशीनरी नहीं होने के कारण जस की तस बनी हुई है। लगातार हो रही कुपोषण की मौत से बच्चों के परिवारवाले लाचार हैं।

और पढ़ें: बिहार में बाढ़ से अबतक 440 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने दिया 500 करोड़ रु का राहत पैकेज

HIGHLIGHTS

  • MGM मेडिकल कॉलेज में पिछले एक महीने के दौरान 52 बच्चों की हुई मौत
  • अस्पताल के निरीक्षक ने बच्चों की इस मौत के लिए कुपोषण को जिम्मेदार बताया

Source : News Nation Bureau

Jharkhand Malnutrition RAGHUBAR DAS Jamshedpur NFHS malnutrition deaths in india mgm medical college jamshedpur
      
Advertisment