New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/20/43-amma.jpg)
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के समर्थकों ने 68 किलो का इडली बनाया है। इस इडली की खास बात यह है कि इस पर समर्थकों ने जयललिता का चेहरा बनाया है। इस विशाल इडली चेन्नई में मरीना बीच पर प्रदर्शित किया गया था।
Advertisment
Chennai (Tamil Nadu): Idly weighing 68 kg made in the form of late TN CM Jayalalithaa's face at Marina Beach pic.twitter.com/wwChRcuzRZ
— ANI (@ANI_news) December 20, 2016
68 साल की उम्र में 5 दिसंबर को जयललिता का निधन हो गया था। जयललिता के प्रशंसकों की संख्या हमेशा से ही बहुत बड़ी रही है।
बहुत कम राजनीतिक दल के समर्थक अपने अपने लीडर को इतना प्यार करते हैं जितना दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता को करते थे। इसके अलावा बसपा सुप्रीमों मायावती के समर्थकों को उनके जन्मदिन पर मायावती के वजन का केक काटते हैं।