'अम्मा' के समर्थकों ने विशालकाय इडली पर उनका चेहरा बना कर उन्हें याद किया

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के समर्थकों ने 68 किलो का इडली बनाया है। इस इडली की खास बात यह है कि इस पर समर्थकों ने जयललिता का चेहरा बनाया है। इस विशाल इडली चेन्नई में मरीना बीच पर प्रदर्शित किया गया था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
'अम्मा' के समर्थकों ने विशालकाय इडली पर उनका चेहरा बना कर उन्हें याद किया

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के समर्थकों ने 68 किलो का इडली बनाया है। इस इडली की खास बात यह है कि इस पर समर्थकों ने जयललिता का चेहरा बनाया है। इस विशाल इडली चेन्नई में मरीना बीच पर प्रदर्शित किया गया था।

Advertisment

 68 साल की उम्र में 5 दिसंबर को जयललिता का निधन हो गया था। जयललिता के प्रशंसकों की संख्या हमेशा से ही बहुत बड़ी रही है।

बहुत कम राजनीतिक दल के समर्थक अपने अपने लीडर को इतना प्यार करते हैं जितना दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता को करते थे। इसके अलावा बसपा सुप्रीमों मायावती के समर्थकों को उनके जन्मदिन पर मायावती के वजन का केक काटते हैं।

J Jayalalithaa
      
Advertisment