logo-image

हैदराबाद में यह शख्स बांटता है 1 लाख से ज्यादा का फ्री खाना

हैदराबाद के स्थानीय निवासी हैदर मूसवी भी ऐसे ही शख्स हैं। हैदर ने अपने नेक काम से सबका दिल जी लिया है।

Updated on: 01 Jul 2018, 12:55 PM

नई दिल्ली:

जिंदगी या तो जीने का नाम है या गुजारने का, कोई इसे सिर्फ गुजार देता है तो कोई सिर्फ इसे जीता ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी जीता है। हैदराबाद के स्थानीय निवासी हैदर मूसवी भी ऐसे ही शख्स हैं। हैदर ने अपने नेक काम से सबका दिल जीत लिया है।

दरअसल हैदर गरीब लोगों को खाना खिलाने का काम करते हैं। वह यह नेक काम 2015 से कर रहे हैं।

शुरुआत में हैदर खाने के 8 से 10 पैकेट महीने में गरीब लोगों में बांटा करते थे लेकिन पिछले साल मार्च से वह और उनकी टीम ने हर दिन गरीबों में खाने का पैकेट बांटना शुरू कर दिया ।

उन्होंने कहा,'हम खाना बांटने काम 2015 से कर रहे हैं। उस समय हम 8-10 पैकेट खाना बांटते थे। 31 मार्च 2017 से हम हर दिन खाना बाटने लगे। जो लोग खाना नहीं खरीद सकते हम उनकी मदद करते हैं।'

हैदर को हर खाने के पैकेट पर 40 रूपये का खर्च आता है और इस तरह पूरे महींने में 1.2 लाख रुपये का खर्च उनका आता है।

हैदर ने कहा,' हमे जरूरतमंद लोगों की मदद करने में खुशी होती है।'

और पढ़ें: LIVE उत्तराखंड: पौड़ी-गढ़वाल बस हादसे में 42 लोगों की मौत, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जताया दुख