हैदराबाद में युवा किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए सरकारी योजना की विफलता से नाराज़ यह युवा किसान सीएम कैंप ऑफ़िस के बाहर मंगलवार को अपनी जीवनलीला ख़त्म करने की कोशिश की।

किसानों के लिए सरकारी योजना की विफलता से नाराज़ यह युवा किसान सीएम कैंप ऑफ़िस के बाहर मंगलवार को अपनी जीवनलीला ख़त्म करने की कोशिश की।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हैदराबाद में युवा किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

युवा किसान ने की आत्महत्या की कोशिश

केंद्र सरकार द्वारा बार-बार किसानों की सरकार के दावे के बावजूद किसानों की ज़मीनी हक़ीकत बदल नहीं रही है। हैदराबाद की एक घटना इस बात की तस्दीक करती है।

Advertisment

एक 24 वर्षीय युवा किसान जिसने शायद अभी किसानी की शुरुआत ही की होगी बढ़ती हताशा और नाउम्मीदी के सामने घुटने टेकने को मजबूर हो गया।

किसानों के लिए सरकारी योजना की विफलता से नाराज़ यह युवा किसान सीएम कैंप ऑफ़िस के बाहर मंगलवार को अपनी जीवनलीला ख़त्म करने की कोशिश की।

अच्छी बात ये रही कि लोगों की नज़र युवा किसान पर पड़ी और बाल-बाल उसकी जान बच गई। फिलहाल इस 24 वर्षीय किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अब किसान की हालत में सुधार है।

हालांकि अब तक इस बारे में तेलंगाना सीएम ऑफ़िस से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

बता दें कि ये वहीं तेलंगाना के सीएम केसीआर (के चंद्रशेखर राव) हैं जिन्होंने पिछले साल भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पांच करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण दान किए थे।

वहीं पीएम मोदी लगभग अपने सभी भाषणों में किसानों और युवाओं की तरक्की की बात करते नज़र आते हैं।

इसके बावजूद देश का युवा किसान बेचारगी की छटपटाहट में अपनी जान देने पर आमादा है दर्शाता है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कथनी और करनी में कितना फर्क है।

और पढ़ें- रेलवे होटल टेंडर केस: लालू यादव के पटना स्थित आवास पर CBI की छापेमारी, तेजस्वी से भी हुई पूछताछ

Source : News Nation Bureau

Chief Ministers Camp office 24 year old farmer farmer attempted to suicide KCR hyderabad Telangana CM telangana PM modi
Advertisment