New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/01/49-nada.jpg)
चेन्नई में सुबह से हो रही भारी बारिश (फोटो साभार: ANI)
चेन्नई में गुरुवार को सुबह से भारी बारिश हो रही है। खतरनाक चक्रवाती तूफान 'नाडा' की वजह से तमिलनाडु के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Advertisment
Chennai: Heavy rains hits Chennai; many parts of Tamil Nadu on alert due to warning of cyclone NADA pic.twitter.com/43efItAg8R
— ANI (@ANI_news) December 1, 2016
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने इस चक्रवाती तूफान के 2 दिसंबर को तमिलनाडु में आने की आशंका है। वहीं, अलर्ट जारी होते ही एनडीआरएफ की टीम तटों पर पहुंच गई है।
यह तूफान चेन्नई और वेदारन्यम के बीच कुड्डलूर तट से टकराएगा। इसके साथ ही चक्रवात की वजह से तटीय इलाकों में तेज़ बारिश की भी चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने तमिलनाडु और अन्य तटों पर मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us