logo-image

मणिपुर: बीरेन सिंह की नेतृत्व वाली बीजेपी गठबंधन सरकार से स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा

मणिपुर में पहली बार बनी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। स्वास्थ्य मंत्री एल जयंत कुमार ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है।

Updated on: 15 Apr 2017, 09:40 AM

highlights

  • मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री एल जयंत कुमार का बीरेन सिंह की कैबिनेट से इस्तीफा
  • मणिपुर के हेल्थ डायरेक्टर को हटाने से नाराज हैं एल जयंत कुमार
  • पिछले महीने बनी थी बीजेपी के नेतृत्व में सरकार, एनपीपी के विधायक हैं जयंत कुमार

नई दिल्ली:

मणिपुर में पहली बार बनी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। स्वास्थ्य मंत्री एल जयंत कुमार ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को सौंपा। हालांकि मुख्यमंत्री ने इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं यह साफ नहीं है।

जयंत कुमार नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक हैं। एनपीपी मणिपुर में बीजेपी की सहयोगी है।

जयंत कुमार का आरोप है कि मणिपुर के हेल्थ डायरेक्टर को उनसे वगैर संपर्क किये निलंबित कर दिया गया। जो उनके मंत्रालय में हस्तक्षेप है।

हाल में 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को 28 सीटें, जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। नागा पीपुल्स फ्रंट और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को चार-चार सीटें हासिल हुईं।

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के हिस्से एक-एक सीटें आई, वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई।

एनपीएफ और एनपीपी के चार-चार विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस व एलजेपी के एक-एक विधायक तथा एक निर्दलीय विधायक का समर्थन बीजेपी के पास है।

और पढ़ें: मनोहर पर्रिकर का बड़ा खुलासा, कश्मीर जैसे मुद्दों पर ज्यादा दबाव की वजह से रक्षा मंत्री का पद छोड़ा

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें