देवगौड़ा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। अपने निजी दौरे पर हैदराबाद गए जनता दल-सेकुलर(जेडी-एस) के नेता ने तेलंगाना राष्ट्र समिति(तेदेपा) प्रमुख राव के बेगुमपेट स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात की।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
देवगौड़ा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

एच.डी. देवगौड़ा (फाइल फोटो)

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। अपने निजी दौरे पर हैदराबाद गए जनता दल-सेकुलर(जेडी-एस) के नेता ने तेलंगाना राष्ट्र समिति(तेदेपा) प्रमुख राव के बेगुमपेट स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।

Advertisment

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने हालिया राजनीतिक गतिविधि और संघीय मोर्चे की प्रगति के बारे में चर्चा की। तेदेपा प्रमुख ने अप्रैल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित अपने मोर्चे पर चर्चा के लिए देवगौड़ा से मुलाकात की थी।

राव देश की राजनीति में गुणात्मक बदलाव लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और कांग्रेस के विकल्प के तौर पर संघीय मोर्चे की अवधारणा को आगे लेकर आए हैं।

 और पढ़ें: उत्तराखंड बस दुर्घटना: सीएम रावत का ऐलान- मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2 लाख़ रुपये का मुआवजा, घायलों को 50 हज़ार

Source : IANS

HD Deve Gowda Telangana K Chandrashekar Rao
      
Advertisment