सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद लोग पैसे निकालने के लिए बैंको और ATM की लाइन में मसक्कत कर रहें हैं। जबकि गोवा में एक अलग ही कहानी सामने आई है। गोवा पुलिस ने एक करोड़ के नए नोट जब्त किए हैं। जब्त किए गए नोट 2-2 हजार के हैं
Panaji: Goa Police seized Rs.1.5 crores in new currency notes during raids in Ponda and Porvorim pic.twitter.com/JXE9F3NSzX
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
पणजी पुलिस ने दो जगहों पर छापे मारे और इतनी बड़ी मात्रा में नए नोट जब्त किए। कुछ दिन पहले ही कोलकाता पुलिस ने बीजेपी नेता मनीष शर्मा को 33 लाख की नई नोटों के साथ गिरफ्तार किया था।
पुलिस अधीक्षक कार्तिक कश्यप ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर रमेश नारवेकर तथा सिद्धू को हिरासत में लिया गया। वे उत्तरी गोवा के पोरवोरिम पुलिस थाना क्षेत्र में एक स्कूटर से नोटों को ले जा रहे थे। उन्होंने कहा, "आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है और नए नोटों के स्रोत के बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है।"