logo-image

ओडिशा के कंधमाल संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन दल वाहन पर किया विस्फोट, एक की मौत

चुनाव आयोग ने पुलिस एस्कर्ट के साथ पोलिंग पार्टी और मतदान सामाग्री को वापस लाने का लिया निर्णय

Updated on: 19 Apr 2019, 08:45 PM

कंधमाल:

ओडिशा के कंधमाल संसदीय क्षेत्र में नक्सलियों ने बुधवार को निर्वाचन दल वाहन पर विस्फोट कर दिया. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. जिसमें एक ग्रामीण रोजगार सेविका की मौत हो गई.

इसके बाद चुनाव आयोग ने पुलिस एस्कर्ट के साथ पोलिंग पार्टी और मतदान सामाग्री को वापस लाने का निर्णय लिया है. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उन्हें पास के सुरक्षित स्थानों पर लाया गया.

पोलिंग पार्टियों को वाहन से पुलिस एस्कॉर्ट के साथ रिसेप्शन सेंटरों में लाया गया. इस व्यवस्था ने LWE क्षेत्रों के बूथों से हमारे सभी मतदान और सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की है.