राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो दुबई जाने वाले दो यात्रियों को सऊदी रियाल मुद्रा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास से कथित तौर पर 45.69 रपये का सऊदी रियाल पकड़ा गया है।
दोनो को केरल में कोझिकोड हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पैसे केले के गुचछों में छुपा रखा था। आरोपियों की पहचान का खुलासा अभी नहीं किया गया है।