New Update
सऊदी मुद्रा की तस्करी करते दो गिफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो दुबई जाने वाले दो यात्रियों को सऊदी रियाल मुद्रा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास से कथित तौर पर 45.69 रपये का सऊदी रियाल पकड़ा गया है।
Advertisment
दोनो को केरल में कोझिकोड हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पैसे केले के गुचछों में छुपा रखा था। आरोपियों की पहचान का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
DRI seize Saudi riyal worth Rs 45.69 lakhs from 2 Dubai bound passengers at Kozhikode Airport,currency concealed in a bunch of bananas pic.twitter.com/lwRYsDJ4ur
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017