तेलंगाना: कांग्रेस का साथ छोड़ BJP में शामिल हुए दासोजू श्रवण

तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के दो दिन बाद रविवार को दासोजू श्रवण भाजपा में शामिल हो गए. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता तेलंगाना के प्रभारी महासचिव तरुण चुग की उपस्थिति में नई दिल्ली में वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.

author-image
IANS
एडिट
New Update
Dasoju Sravan joins BJP

Dasoju Sravan ( Photo Credit : IANS)

तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के दो दिन बाद रविवार को दासोजू श्रवण भाजपा में शामिल हो गए. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता तेलंगाना के प्रभारी महासचिव तरुण चुग की उपस्थिति में नई दिल्ली में वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, सांसद के.लक्ष्मण, पूर्व सांसद विवेक वेंकस्वामी, वरिष्ठ नेता मुरलीधर राव और अन्य नेता मौजूद थे. तरुण चुग ने औपचारिक रूप से श्रवण का पार्टी सदस्यता कार्ड भेंट कर स्वागत किया.

Advertisment

श्रवण ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य के विकास के लिए तेलंगाना में राजनीतिक बदलाव की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कई नेता कैसीनो आयोजक चिकोटी प्रवीण के साथ हैं, जिनसे हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित फेमा उल्लंघन के लिए पूछताछ की थी. श्रवण ने कहा कि टीआरएस नेता राज्य को लूटने में व्यस्त हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि टीआरएस ने राज्य को कर्ज के जाल में फंसाया है. उन्होंने कहा, केसीआर को सत्ता से हटाने का समय आ गया है.

तरुण चुग ने कहा कि श्रवण भाजपा में शामिल हुए क्योंकि वह पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों से आकर्षित हैं. उन्होंने दावा किया कि केवल भाजपा ही टीआरएस का विकल्प दे सकती है. विवेक वेंकस्वामी ने कहा कि श्रवण के पार्टी में शामिल होने से राज्य में भाजपा मजबूत होगी. श्रवण ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की थी.

Source : IANS

Dasoju Sravan Telangana bjp Dasoju Sravan Join BJP Dasoju sravan telangana telangana congress BJP leader Dasoju
      
Advertisment