Advertisment

कर्नाटक के चिक्कामगलुर में दलित महिला के बर्बरता, पिटाई की वजह से हुआ गर्भपात

चिक्कामगलुरु के हुससैनहली गांव स्थित एक  कॉफी एस्टेट के मालिक जगदीश गौड़ा और उसके बेटे ने  चार दलित परिवारों के 16 मजदूरों को एक कमरे में कई दिन बंद कर के रख दिया ,जिसमे एक गर्भवती महिला अर्पिता भी थी

Advertisment
author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Karnataka Crime News

Karnataka Crime News ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कर्नाटक के चिक्कामगलुर  के एक कॉफी एस्टेट के मालिक और उसके बेटे पर एक दलित महिला समेत 16 मजदूरों को  कई दिनों तक बंधक बना कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है । चिक्कामगलुरु के हुससैनहली गांव स्थित एक  कॉफी एस्टेट के मालिक जगदीश गौड़ा और उसके बेटे ने  चार दलित परिवारों के 16 मजदूरों को एक कमरे में कई दिन बंद कर के रख दिया ,जिसमे एक गर्भवती महिला अर्पिता भी थी । जगदीश ने अर्पिता को भी एक दिन तक बंधक बनाया था और इसकी पिटाई भी की थी ,जिस वजह से उसका गर्भपात हो गया । दरअसल  दो हफ्ते पहले जगदीश ने मजदूरों के कुछ बच्चो को डांट लगाई थी ,जब अर्पिता के देवर ने इस पर ऐतराज किया तो जगदीश ने अर्पिता के देवर की पिटाई की , मजदूर इसे नाराज हुवे और काम करने से इंकार किया ।जगदीश ने इन मजदूरों  की जिद देख उसने ने कर्ज के तौर पर दी गयी रकम वापस देना  का दवाब मजदूरों पर  बनाया। बात बिगड़ गयी जिसके बाद,जगदीश और उसके बेटे ने  सभी 16 मजदूरों को एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया गया। जब अर्पिता की मां ने उसे फोन किया तो अर्पिता का फोन नही लगा और वो खुद अर्पिता को देखने आई ,जिसके बाद यह सारा मामला सामने आया । पुलिस ने जगदीश और उसके बेटे तिलक के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 ,323,342 ,34 और एससी एसटी  प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटीज एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । आरोपी पिता पुत्र फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में नही आये है।

Advertisment

दो हफ्ते पहले उसका मेरे देवर से झगड़ा हुया था । मामला बच्चों से सम्बंधित था। मेरी बहन ने जगदीश को डांटा की वो बच्चों को गालियां क्यों दे रहा है । मेरे देवर ने भी जब उससे बच्चों को गाली देने का कारण पूछा तो वो आ कर उसे पीटने लगा । अगले दिन हम काम पर नही गये । जब उसने हमसे कारण पूछा तो हमने कहा कि तुमने मारा इसलिये हम काम नही करेंगे। उसने हमसे दिए गए कर्ज को वापस लौटाने को कहा । उसने हमें बंधक बना कर रखा । मेरी माँ ने आ कर हमें वंहा से छुड़वाया। मुझे भी मार लगी जब उसने मेरा मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की थी । वो मेरा मोबाइल लेना चाहता था पर मैंने कहा कि मैं मोबाइल नही दूंगी ये मुझको मेरी माँ ने गिफ्ट किया है। उसने मुझे गन्दी गन्दी गालियां भी दी।

मेरे दामाद ने मुझको फोन किया कि वो मेरी बेटी को मार रहा है। जब मैंने फोन किया तो किसी ने नही उठाया तो मैं ऑटो रिक्शा ले कर वंहा पहुँची । मैंने देखा सभी एक कमरे  में  बंधक रखे गये थे जिनमे छोटे बच्चे भी शामिल थे । मैंने बंधक बनाने का कारण पूछा और कहा सबको आजाद करो। मैंने कमरे का दरवाजा खोल दिया औऱ सबको बाहर निकाला। मेरी बेटी को बुरी तरह पिटाई लगी थी । वो दो महीने की गर्भवती थी । उसका गर्भपात हो गया । उसे बहुत खून निकल रहा है । उसकी पिटाई करते हुये उसे दीवार से टकराया गया जिसकी वजह से उसका गर्भपात हो गया।

Source : Yasir Mushtaq

Karnataka News Karnataka Police karnataka news today Karnataka News in hindi Karnataka crime News Karnataka crime
Advertisment
Advertisment