खतरनाक चक्रवाती तूफान 'नाडा' तमिलनाडु आ सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने इस चक्रवाती तूफान के 2 दिसंबर को तमिलनाडु में आने की आशंका है। वहीं, अलर्ट जारी होते ही एनडीआरएफ की टीम तटों पर पहुंच गई है।
यह तूफान चेन्नई और वेदारन्यम के बीच कुड्डलूर तट से टकराएगा। इसके साथ ही चक्रवात की वजह से तटीय इलाकों में तेज़ बारिश की भी चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने तमिलनाडु और अन्य तटों पर मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी है।
HIGHLIGHTS
- 2 दिसंबर को तमिलनाडु में आएगा 'नाडा'
- अगले 24 घंटे में तेज़ बारिश की आशंका