logo-image

शशिकला के भतीजे के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शशिकला के भतीजे और एआईएडीएमके के डिप्टी महासचिव टी टी वी दिनाकरण पर फंदा कसते हुए लुक आउट नोटिस जारी किया है।

Updated on: 19 Apr 2017, 11:17 AM

highlights

  • दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शशिकला के भतीजे और एआईएडीएमके के डिप्टी महासचिव टी टी वी दिनाकरण पर लुक आउट नोटिस जारी किया है।

 

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शशिकला के भतीजे और एआईएडीएमके के डिप्टी महासचिव टी टी वी दिनाकरण पर फंदा कसते हुए लुक आउट नोटिस जारी किया है।
सभी हवाईअड्डों और समुद्र बंदरगाहों को विवरण के साथ पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और साथ के साथ इमिग्रेशन अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि धिनकरण उड़ान भरने की कोशिश कर सकता है।

 

पुलिस कार्रवाई के अनुसार अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि एक अप्रवासी भारतीय देश से भागने की कोशिश कर सकता है जिस पर अपराधिक मुक़दमा दर्ज है।

और पढ़ें : बाबरी विध्वंस मामला: आडवाणी, जोशी, उमा के खिलाफ चलेगा आपराधिक साजिश का मुकदमा

संपर्क किए जाने पर, जायंट कमिश्नर (अपराध शाखा) प्रवीर रंजन ने इस कदम की पुष्टि की, लेकिन जारी जांच के हवाले से डीटेल्स साझा करने से इनकार कर दिया। दिनाकरण के करीबी ने इस बात की संभावना के बारे में बताया कि वे देश से बच निकलने की कोशिश कर सकते हैं।