कोरोना वायरस: ओडिशा में सामने आए 67 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 1,336

संक्रमण के नए मामले 13 नए जिलों में सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले पुरी में सामने आए हैं.

संक्रमण के नए मामले 13 नए जिलों में सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले पुरी में सामने आए हैं.

author-image
Aditi Sharma
New Update
covid 19

covid 19( Photo Credit : फाइल फोटो)

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,336 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जो 67 नए मामले सामने आए हैं उनमें से 60 लोग पृथक-वास केंद्रों में थे और चार लोग घर में पृथक-वास में रह रहे थे. शेष तीन मरीज पहले संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए थे. संक्रमण के नए मामले 13 नए जिलों में सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले पुरी में सामने आए हैं.

Advertisment

पुरी में 16, नयागढ़ में 13, गंजाम और बोलांगीर में सात-सात, अंगुल में छह, सुंदरगढ़ एवं कालाहांडी में चार-चार, खुर्दा में तीन, कटक वं मलकानगिरी में दो-दो और नुआपाड़ा, ढेंकनाल और जगतसिंहपुर में एक-एक मामला सामने आया हौं नुआपाड़ा में भी संक्रमण का मामला सामने आने के बाद राज्य के जिन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनकी संख्या बढ़कर 27 हो गई है. ओडिशा में कुल 30 जिले हैं. राज्य में सामने आए 1,336 मामलों में से 832 लोगों का उपचार चल रहा है, 497 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं और सात लोगों की मौत हो गई है. राज्य में शनिवार को 5,388 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 1,23,834 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 53 लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 42 हजार से अधिक हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, 'दुनियाभर में रविवार को सुबह तक कुल 53 लाख 09 हजार 698 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 42 हजार 078 रही.' कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 97 हजार 087 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 16 लाख 22 हजार 605 मामले दर्ज किए गए हैं.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus corona corona news odisha corona
      
Advertisment