logo-image

बेटी की हत्या मामले में नहीं मिला न्याय, विधानसभा के बाहर दंपति ने की आत्मदाह की कोशिश

दंपति का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बेटी के जुलाई में हुए अपहरण और फिर हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. दंपति के मुताबिक उनकी बेटी का शव उनके घर के पीछे मिला था. उसकी किडनी और आंखें निकाल ली गई थी.

Updated on: 24 Nov 2020, 05:19 PM

भुवनेश्वर:

भुवनेश्वर में ओडिशा विधानसभा के सामने मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दंपति ने आत्मदाह करने की कोशिश की. ये दंपति नयागढ़ जिले से भुवनेश्वर आया था. दंपति का आरोप है कि उसकी 5 साल की बच्ची के कथित अपहरण और हत्या के मामले में उसे न्याय नहीं मिला है.

जब दंपति ने अपने ऊपर केरोसिन तेल डाल कर खुद को जलाने की कोशिश की, तो वहीं पास खड़े सुरक्षा बलों ने दौड़ कर उनके हाथ से माचिस छीन ली और आग लगाने से रोक दिया. दंपति की पहचान अशोक साहू और सौदामिनी साहू के रूप में हुई है जो नयागढ़ जिले के जादूपुर गांव से आए थे. पुलिस ने साहू दंपति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी से 1000 ICU बेड दिल्ली के लिए आरक्षित करने की अपील : केजरीवाल

दंपति का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बेटी के जुलाई में हुए अपहरण और फिर हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. दंपति के मुताबिक उनकी बेटी का शव उनके घर के पीछे मिला था. उसकी किडनी और आंखें निकाल ली गई थी.

सौदामिनी साहू ने आरोप लगाया कि राज्य के कृषि मंत्री अरूण साहू आरोपी को बचा रहे हैं. उसने कहा, हमारी बेटी की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है. बाबुली नायक और उसके साथियों ने मेरी बेटी की हत्या की है. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और मंत्री अरुण साहू उनको बचा रहे हैं. उसने कहा कि आरोपी मंत्री का खास व्यक्ति है.