कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लिंगायत संप्रदाय की दीक्षा ग्रहण कर ली

चित्रदुर्गा में एक प्रसिद्ध लिंगायत मठ है, जिसे मुरुगा मठ के नाम से जाना जाता है, राहुल गांधी ने आज यहां मठ के प्रमुख डॉ श्री शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू स्वामी जी से मुलाकात की

author-image
Mohit Sharma
New Update
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi ( Photo Credit : News Nation)

चित्रदुर्गा में एक प्रसिद्ध लिंगायत मठ है, जिसे मुरुगा मठ के नाम से जाना जाता है, राहुल गांधी ने आज यहां मठ के प्रमुख डॉ श्री शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू स्वामी जी से मुलाकात की जिसके बाद तमाम कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में मठ के प्रमुख संत ने उन्हें इष्ट लिंग दीक्षा दी. जब राहुल गांधी को इष्ट लिंग दीक्षा दी जा रही थी तब मठ की तरफ से ये घोषणा की गई कि ये एक एतिहासिक क्षण है जब राहुल गांधी लिंगायत संप्रदाय को अपना रहे हैं. लिंगायत संप्रदाय संत बसवन्ना के सिद्धांतों पर चलने वाला एक संप्रदाय है जिसमें हर धर्म के लोगों को लिंगायत संप्रदाय अपनाने की आजादी होती है, इस प्रक्रिया के तहत इष्ट लिंग की दीक्षा ग्रहण करने वाले को लिंगायत समुदाय से जुड़ा हुआ मान लिया जाता है.

Advertisment

ईष्ट लिंग दीक्षा की इस प्रक्रिया के तहत लिंगायत संत मंत्रोचारण के साथ लिंगायत सम्प्रदाय को अपनाने वाले को  ईष्ट लिंग धारण करवाते हैं जिसके बाद ये मान लिया जाता है कि उस व्यक्ति ने लिंगायत संप्रदाय को अपना लिया है. ईष्ट लिंग की दीक्षा ग्रहण करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वो भाग्यशाली हैं कि उन्होंने ईष्ट लिंग की दीक्षा ग्रहण की है और संत बसवन्ना के बारे में और भी जानने और पढ़ने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं।

Source : News Nation Bureau

राहुल गांधी का बयान Congress leader Rahul Gandhi rahul gandhi Lingayat
      
Advertisment