'गोरक्षको' की गुंडागर्दी पर बरसे रमन सिंह, पूछा- क्यों हो रही है मार-पीट?

रमन सिंह ने कहा कि गोरक्षकों का काम गाय की रक्षा करना है लेकिन रक्षा के नाम पर लोगों को पीटना या ट्रक में आग लगाना ठीक नहीं है।

रमन सिंह ने कहा कि गोरक्षकों का काम गाय की रक्षा करना है लेकिन रक्षा के नाम पर लोगों को पीटना या ट्रक में आग लगाना ठीक नहीं है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
'गोरक्षको' की गुंडागर्दी पर बरसे रमन सिंह, पूछा- क्यों हो रही है मार-पीट?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने देश भर में गोरक्षकों द्वारा की जा रही हिंसा पर एतराज़ ज़ाहिर किया है। रमन सिंह ने कहा कि गोरक्षकों का काम गाय की रक्षा करना है लेकिन रक्षा के नाम पर लोगों को पीटना या ट्रक में आग लगाना ठीक नहीं है।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'ऐसा देखा गया है कि जब भी एक ट्रक में 8-10 गायें एक साथ कहीं जा रही होती है तो कथित गोरक्षक या लोगों का समूह उन्हें रोककर पीटते हैं। ट्रक में आग लगा देते हैं।'

उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा, 'उन लोगों को पीटने का क्या मतलब है?'

सीएम ने कहा, 'हम गाय को गोमाता बोलते हैं लेकिन हमारा व्यवहार उनके लिए कैसा होता है ये देखना होगा। आख़िर गाय को घर से ट्रक में रखने की नौबत ही क्यों आती है। इसपर भी विचार करना होगा।'

सीएम ने कहा कि जल्द ही हमलोग गाय की देखभाल के लिए राज्य में एंबुलेंस सेवा शुरु करने जा रहे हैं। शुरुआती दौर में हम 10 ज़िलो में 10 एंबुलेंस सेवा बहाल कर रहे हैं।

आगे उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में सभी गोशाला का निरिक्षण किया जाए। बाद में जो भी गोशाला सुविधा और देखभाल के नज़रिये से टॉप-10 में शामिल होगा उसे हर साल 10 लाख़ रुपये की मदद दी जाएगी।'

उत्तर कोरिया ने धमकाया, अब अमेरिका ने उकसाया तो छोड़ेंगे नहीं

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh Raman Singhon cow vigilantes
      
Advertisment