छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 60 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। सुरक्षा बलों के लिये एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सभी नक्सलियों ने बंदूक और अन्य हथियारों के साथ बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा के सामने में आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस के अनुसार नक्सलियों के आत्मसमर्पण के दौरान वहां पर आईजी, डीआईजी और आईटीबीपी के आला अधिकारी मौजूद थे।
ये नक्सली पुलिस से काफी लंबे समय से संपर्क में थे और आत्मसमर्पण करना चाह रहे थे।
इन 60 नक्सलियों में से 40 नक्सली महिला हैं।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा में सुरक्षा बलों ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षाबलों ने जिन 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक कमांडर है जिस पर 2 लाख रु का ईनाम भी है।
और पढ़ें: केंद्र सरकार ने पुनर्विचार के लिए SC को जस्टिस जोसेफ की फाइल लौटाई
Source : News Nation Bureau