logo-image

चंद्रशेखर राव फिर चुने गए टीआरएस अध्यक्ष

वार्षिक बैठक में एकमत से एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष चुन लिया गया है।

Updated on: 21 Apr 2017, 03:04 PM

हैदराबाद:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को शुक्रवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की वार्षिक बैठक में एकमत से एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष चुन लिया गया है।

टीआरएस के निर्वाचन अधिकारी और राज्य के गृह मंत्री नयिनी नरसिम्हा रेड्डी ने आठवीं बार राव के पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।

नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए केवल उनका नामांकन ही मिला था। 

केसीआर के नाम से मशहूर राव 2001 में पार्टी के गठन के बाद से इस पद पर हैं।

तेलंगाना को 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग राज्य का दर्जा दिया गया था। टीआरएस ने उसी साल हुए चुनाव में जीत हासिल करके नए राज्य में पहली सरकार गठित की थी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने महिला मोर्चा अध्यक्ष बरखा सिंह को 6 सालों के लिए पार्टी से किया बर्ख़ास्त

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें