कर्नाटक: मंत्री के नोट बदलने के मामले में सीबीआई की जांच के घेरे में RBI अधिकारी

पुराने नोटों को बदलने के मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर स्तर के अधिकारी समेत चार कर्मचारी सीबीआई की नजर में है।

पुराने नोटों को बदलने के मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर स्तर के अधिकारी समेत चार कर्मचारी सीबीआई की नजर में है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
कर्नाटक: मंत्री के नोट बदलने के मामले में सीबीआई की जांच के घेरे में RBI अधिकारी

आरबीआई

कर्नाटक सरकार के वरिष्ठ मंत्री के कथित रूप से पुराने नोटों को बदलने के मामले में रिजर्व  बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर स्तर के अधिकारी समेत चार कर्मचारी सीबीआई की नजर में है।

Advertisment

रविवार को एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार सूत्रों ने बताया,'इन कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। इसमें एक सीनियर आरबीआई अधिकारी का भी नाम सामने आ रहा है। अगर आरोप सही साबित हुआ तो इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

इसे भी पढ़ें: सरकार को शंका, नोट गिनने में हुई गलती, आरबीआई और बैंकों से दोबारा गिनने को कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन पीटिशन के जरिए इस मामले की जांच सीबाआई से कराने की मांग की गई। इस पीटिशन में शामिल आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारी एक आईपीएस अधिकारी के पति भी है। उन पर आरोप है कि अपने तीन जूनियर अधिकारियों की मदद से कर्नाटक के मंत्री का काला धन सफेद किया।

शनिवार को सीबीआई ने 1.99 करोड़ रुपये को 2,000 और 100 रुपये के नोटों में कथित तौर पर बदलने को लेकर बेंगलुरु में आरबीआई की नकदी विभाग के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था।

इसके पहले सरकारी और निजी बैंको के करीब 40 कर्मचारी सीबीआई की जांच के घेरे में है।

Source : News Nation Bureau

RBI employees
      
Advertisment