मात्र 3 सेमी बारिश से बेंगलुरू का डूब जाना चिंता का विषय- मौसम विभाग

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा कि मात्र तीन सेंटीमीटर बारिश से बेंगलुरू में जलभराव की स्थिति हो जाना खतरनाक है।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
मात्र 3 सेमी बारिश से बेंगलुरू का डूब जाना चिंता का विषय- मौसम विभाग

बेंगलुरु में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति (ट्विटर)

भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के बेंगलुरू कार्यालय के प्रमुख ने शनिवार को कहा कि मात्र तीन सेंटीमीटर बारिश से बेंगलुरू में जलभराव की स्थिति हो जाना खतरनाक है।

Advertisment

सुंदर एम मेत्री ने कहा, 'कल यहां बेंगलुरु में मात्र तीन सेंटीमीटर बारिश हुई। लेकिन इतनी ही बारिश से शहर के अधिकांश हिस्से पानी में डूब गए। यह खतरनाक है।'

बारिश की वजह से कर्नाटक की राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया और यातायात भी बाधित हुआ। स्थानीय निवासी शुक्रवार को पूरे दिन भारी ट्रैफिक में फंसे रहे।

मेत्री ने कहा, 'बारिश के पानी को झीलों और अन्य बड़े जलाशयों तक पहुंचाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम की जरूरत है।'

15 अगस्त को शहर में 1890 के दशक से लेकर अबतक की अगस्त माह में सबसे भारी बारिश हुई थी, जिससे सामान्य जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया था। आईएएमडी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक शहर में और राज्य में मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी।

और पढ़ें: मुंबई बारिशः 3 की मौत, स्कूल कॉलेज बंद, लोगों को घर में रहने की सलाह

Source : IANS

Bengaluru imd Bengaluru rains
      
Advertisment