logo-image

बेंगलुरू के एक होटल ने हिन्दु- मुस्लिम जोड़े को कमरा देने से किया मना

बेंगलुरू के एक होटल ने एक हिन्दु- मुस्लिम शादीशुदा जोड़े को एक साथ कमरा देने से मना कर दिया। केरल के रहने वाले शफीक सुबैदा हकीम और दिव्या मंगलवार को कुछ काम से बेंगलुरू आए थे। शफीक ने बताया कि होटल के रिसेप्शनिस्ट ने उनके आई- कार्ड देखने के बाद कमरा देने से मना कर दिया।

Updated on: 05 Jul 2017, 02:31 PM

नई दिल्ली:

बेंगलुरू के एक होटल ने एक हिन्दु- मुस्लिम शादीशुदा जोड़े को एक साथ कमरा देने से मना कर दिया। केरल के रहने वाले शफीक सुबैदा हकीम और दिव्या मंगलवार को कुछ काम से बेंगलुरू आए थे। शफीक ने बताया कि होटल के रिसेप्शनिस्ट ने उनके आई- कार्ड देखने के बाद कमरा देने से मना कर दिया।

शफीक ने कहा, 'रिसेप्शनिस्ट कहता रहा कि मैं एक मुस्लिम हूं और मेरी पत्नी हिन्दु है, इस कारण वह हमें एक साथ कमरा नहीं दे सकता। मैं अपनी पत्नी के इंटरव्यू के लिए सुबह बेंगलुरू पहुंचा था। दिव्या का इंटरव्यू दोपहर 2 बजे होना था, इसलिए हमें होटल में रूकने जरूरत थी।'

और पढ़ें: GST से खफा रजनीकांत, तमिलनाडु में सिनेमा पर लगे 'डबल टैक्स' का किया विरोध

शफीक ने कहा कि समय कम होने के कारण वह शिकायत दर्ज नहीं करवा पाए, लेकिन अब वे मानवाधिकार आयोग और दूसरी संस्थानों में शिकायत करने की सोच रहे हैं।

वहीं होटल के रिसेप्शनिस्ट ने कहा, 'उनके सामानों और आईडी- प्रूफ के साथ समस्या थी, हमने धर्म के आधार पर रूम देने से मना नहीं किया।'

होटल के मालिक ने कहा, 'वे आधे घंटे के लिए कमरा मांग रहे थे, जब देने से मना किया गया तो एक दिन के लिए मांगने लगे। उन्होंने नहीं बताया कि वे पति- पत्नी हैं।'