बेंगलुरु में सिलेंडर ब्लास्ट से 4 घर ढहे, 7 लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

बेंगलुरु के ईजीपुरा में सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से चार घर ढह गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये हैं। लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं जिन्हें दमकल की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बेंगलुरु में सिलेंडर ब्लास्ट से 4 घर ढहे, 7 लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

बेंगलुरु में सिलेंडर ब्लास्ट से 4 घर ढहे, 3 लोगों की मौत

बेंगलुरु के ईजीपुरा में सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से चार घर ढह गए। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये हैं। लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं जिन्हें दमकल की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।

Advertisment

इस मौके पर कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा कि पहले और तीसरे माले पर रखे सिलिंडर पूरी तरह से खाली थे तो अभी यह नही कहा जा सकता कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से घर ढह गये हैं। यही नहीं इस हादसे में जिस भी बच्ची के माता पिता की मौत हो गई है, उसे कर्नाटक सरकार बचाकर गोद लेगी और उसके आगामी सारे खर्चों का जिम्मा भी सरकार ही उठायेगी।

वहीं कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री केजे जॉर्ज ने हादसे में मरने वालों के लिए 5 लाख और घायलों के इलाज के लिए 50 हज़ार की मुआवजा राशि की घोषणा की है।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गये हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और सिविल डिफेंस के कर्मचारी मलबे को हटा रहे है।

मलबा साफ करने के लिए जेसीबी मशीन का भी सहारा लिया जा रहा है। उधर, मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : पटाखों की बिक्री पर लगी रोक का पोस्टर लगाकर विरोध, संगठन का नाम गायब

Source : News Nation Bureau

Bengaluru Cylinder Blast
      
Advertisment