बेंगलुरू: 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद नए साल पर महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी

एक खबर के मताबिक नए साल की रात में बेंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हुड़दंगियों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है।

एक खबर के मताबिक नए साल की रात में बेंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हुड़दंगियों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बेंगलुरू: 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद नए साल पर महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी

नए साल के जश्न के मौके पर बेंगलुरू के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हुड़दंगियों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी की। करीब 1500 पुलिस वालों की मौजूदगी में हुड़दंगियों ने महिलाओॆ के साथ छेड़छाड़ की और पुलिस वाले तमाशा देखते रहे।  

Advertisment

'बेंगलुरु मिरर' की खबर के मुताबिक हर साल इन इलाकों में हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए इकठ्ठा होते है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल होते हैं। अखबार के मुताबिक भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद रात 11 बजे के करीब हुडदंगियों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी और भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया।

हालांकि पुलिस ने इस घटना से पूरी तरह इनकार करते हुए कहा कि एक साथ कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ से जुड़ा मामला कोई दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि कुछ बदमाशों ने एक महिला को नशे में देख उसके कपड़े उतार दिए और उससे छेड़छाड़ की। यह घटना चर्च गेट इलाके की है।

Source : News Nation Bureau

women safety
      
Advertisment