बालेश्वर विधानसभा क्षेत्र उड़ीसा विधानसभा का एक सीट है. इसका विधानसभा क्षेत्र संख्या 18 है. 2019 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मदनमोहन दत्ता ने जीत दर्ज की थी. लेकिन जून में उनका निधन हो जाता है. उनके निधन होने की वजह से सीट खाली हो गई है. जिसके चलते यहां उपचुनाव होने हैं. तीन नवंबर को यहां मतदान होगा. इस सीट पर चुनाव जीतने के लिए भाजपा, कांग्रेस और बीजू जनता दल ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.
केंद्रीय मंत्री प्रताप षडंगी के साख वाली सीट होने से केंद्रीय मंत्री लगातार प्रचार अभियान में डट गए हैं. वहीं, दूसरी ओर राज्य में बीजू जनता दल के कई कद्दावर नेता जिनमें आधा दर्जन के करीब मंत्री और दो दर्जन से ज्यादा विधायक विगत कई दिनों से बालेश्वर शहर में डेरा डाले हुए हैं. पूरे देश में 56 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव कराया जा रहा है. मतदान तीन और सात नवंबर को किया जाएगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau