Assam: डिब्रूगढ़ में भीषण सड़क हादसा, गाड़ी के उड़ गए परखच्चे...इतने लोगों की मौत

Assam में दो वाहनों की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया है...हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Assam

Assam ( Photo Credit : फाइल पिक)

Assam: असम के डिब्रूगढ़ जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां कार और ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भिजवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया  गया. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. यह घटना लेपेटकाटा इलाके की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार लोग डिब्रूगढ़ के शांतिपाड़ा में एक फैमिली प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रहे थे. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Jammu Kashmir: बारामूला में आतंकी भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़, लश्कर के 3 सहयोगी गिरफ्तार, हथियार बरामद

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार सवार सभी लोग शिवसागर जिला स्थित अपने घर को लौट रहे थे. तभी लेटेकाटा में उनकी कार की सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को काफी मुश्किल के साथ कार से बाहर निकाला गया. घायलों को श्रीमंत शंकरदेव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसको डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

पुलिस जानकारी के अनुसार मरने वालों की पहचान पुष्पा सरेखा समेत दो लोग और घायलों में सतीश कुमार अग्रवाल, पोम्पी अग्रवाल, श्रीकृष्ण कुमार अग्रवाल, निर्मल कुमार अग्रवाल, नमन अग्रवाल और गोलू अग्रवाल शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांज शुरू कर दी है. पता लगाया जा रहा कि दोनों वाहन चालकों में गलती किसकी थी. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. 

Source : News Nation Bureau

Assam News Assam road Accident Assam Accident Assam news in hindi
      
Advertisment