असम में बाढ़ भयावह रुप लेती जा रही है। असम के लखीमपुर, करीमगंज और सोनितपुर ज़िले में बाढ़ से हालात और भी ख़राब हो गए हैं।
शनिवार तक इस बाढ़ से 87,500 लोग प्रभावित हो चुके हैं। असम आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल 131 गांव और लगभग 148 हेक्टेयर खेती की भूमि जलमग्न हो चुकी है। शुक्रवार तक कुल 82 हज़ार लोग बाढ़ की चपेट में आ चुके थे। अधिकारियों के मुताबिक, 'लगभग 500 लोगों ने करीमनगर ज़िले के राहत शिविर में रहना शुरु कर दिया है।'
इसी बीच में एएसडीएमए ने कहा, 'गांव वालों ने आज एक महिला की लाश बरामद की है। ये महिला 31 मई को रंगानदी बाढ़ के दौरान बह गई थी।'
32 वर्षीय इस महिला की पहचान पल्लबी सैकिया के रुप में हुई है जो नावबोइचा की रहने वाली थी।
बांग्लादेश में बाढ़ से 170 लोगों की मौत, हज़ारों शरणार्थी शिवर में
Source : News Nation Bureau