logo-image

खुशखबरी! इस राज्य में मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी तीनगुनी बढ़ाई

जहां आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी 3 हजार थी वहीं अब बढ़ाकर 10 हजार कर दी गई है

Updated on: 03 Jun 2019, 05:06 PM

नई दिल्ली:

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने अपनी जिम्मेदारियां संभालते ही बड़ा फैसला लिया है. सीएम जगनमोहन रेड्डी ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में काम कर रही आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया है. अब तक आशा कार्यकर्ताओं को 3 हजार रुपए सैलरी दी जाती थी जो अब जगनमोहन रेड्डी ने बढ़कर 10 हजार कर दी है. यानी आशा कार्यक्रताओं की सैलरी में एक साथ 7 हजार रुपए  की बढ़ोतरी की गई  है. 

जगनमोहन रेड्डी ने 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. जगन मोहन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. यहां उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर बातचीत की थी.

बता दें, आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 मई को आया. इसमें 175 सीटों वाली विधानसभा में जगन मोहन रेड्डी ने 151 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं लोकसभा में भी जगन को भारी जीत मिली. उन्होंने 25 में से 22 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं चंद्र बाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी को महज 23 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर जीत मिली.