Advertisment

अंडमान द्वीप समूह में लगे भूकंप के झटके, 4.9 रही तीव्रता; मचा हड़कंप

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान द्वीप समूह में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अंडमान द्वीप समूह में लगे भूकंप के झटके, 4.9 रही तीव्रता; मचा हड़कंप

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान द्वीप समूह में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, भूकंप के झटके तड़के 3.49 बजे महसूस किए गए और इसका केंद्र अंडमान द्वीप है. गौरतलब है कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है.

भूकंप से किसी के जानमाल को हानि नहीं पहुंची है, लेकिन यहां आए-दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. शनिवार को आए भूकंप के समय लोग घरों में सो रहे थे. भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर भागने लगे, लेकिन कोई क्षति नहीं हुई. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी.ॉ

यह भी पढ़ें ः निकोबार द्वीप समूह में लगे भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

इससे पहले निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 दर्ज की गई थी. उस वक्त भी किसी के जानमाल की हानि की खबर नहीं थी. भूकंप के झटके लगते ही लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग घरों से बाहर भाग गए थे.

Earthquake In Andaman And Nicobar Islands Today Andaman Nicobar Earthquake Andaman Nicobar News Earthquake In Andaman And Nicobar Islands Earthquake In Andaman Nicobar National Centre For Seismology Earthquake In Andaman ndaman Earthquake 4.9 stru
Advertisment
Advertisment
Advertisment