Advertisment

घर के बाद YSRCP के ऑफिस पर चला बुलडोजर, रेड्डी ने नायडू पर बोला हमला

आंध्र प्रदेश में चौथी बार चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री बने हैं. इसी के साथ आंध्र में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. शनिवार की सुबह YSRCP के ऑफिस पर बुलडोजर चलाया गया. जिसके बाद वाईएसआरसीपी ने नायडू पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया.

Advertisment
author-image
Vineeta Kumari
New Update
vinee  39

रेड्डी ने नायडू पर बोला हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनावों में तेलुगू देशम पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रचंड बहुमत हासिल किया. प्रदेश में विधानसभा की कुल सीटें 175 हैं और टीडीपी ने 164 सीटें अपने नाम की. इसी के साथ प्रदेश में चौथी बार चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जब से नाडयू वापस से सत्ता में लौटे हैं, तब से विपक्ष उन पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगा रही है. वहीं, सत्ता में रह चुकी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया है. इसी बीच शनिवार की सुबह नगर निगम ने वाईएसआरसीपी का विजयवाड़ा के ताडेपल्ले में स्थित कार्यालय को ध्वस्त कर दिया है. सुबह-सुबह वाईएसआरसीपी के कार्यालय पर बुलडोजर चलाया गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- पेपर लीक करने पर 10 साल की सजा के साथ एक करोड़ जुर्माना, जानें क्या है एंटी-पेपर लीक कानून?

घर के बाद YSRCP के ऑफिस पर चला बुलडोजर

पार्टी ने एक दिन पहले ही हाईकोर्ट में टीडीपी के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया था. वहीं, वाईएसआर कांग्रेस के नेता काकानी गोवर्धन रेड्डी ने टीडीपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जैसे ही नायडू सत्ता में आए, तब से वाईसीपी नेताओं पर हमला होना शुरू हो गया है और ये लोग हमारी संपत्ति को नष्ट कर रहे हैं.

Advertisment

टीडीपी पर लगा प्रतिशोध की राजनीति का आरोप

बता दें कि इस घटना के बाद वाईएसआरसीपी ने सत्ताधारी पार्टी पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इन सबके बीच वाईएसआरसीपी का ऑफिस ध्वस्त कर दिया गया. इससे पहले भी 15 जून को हैदराबाद महानगर निगम ने जगमोहन रेड्डी के लोटस पॉन्ड स्थित आवास के पास किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए उस पर बुलडोजर चलाया था.  

जगमोहन रेड्डी ने ट्वीट कर चंद्रबाबू नायडू पर साधा निशाना

Advertisment

वाईएसआरसीपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक ट्वीट भी किया और लिखा कि मुख्यमंत्री राजनीतिक प्रतिशोध का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश को भी अनदेखा कर दिया और वाईएसआरसीपी के ऑफिस पर बुलडोजर चलवाया. इन चीजों से नायडू ये बता रहे हैं कि अगले 5 साल कैसा होने वाला है?  हमारी पार्टी इस तरह की राजनीतिक प्रतिशोध और धमकियों के आगे नहीं झुकने वाली है.

HIGHLIGHTS

  • YSRCP के ऑफिस पर चला बुलडोजर
  • टीडीपी पर प्रतिशोध की राजनीति का लगा आरोप
  • रेड्डी ने सीएम चंद्रबाबू पर बोला हमला
Advertisment

Source : News Nation Bureau

Chandrababu Naidu hindi news Breaking news news update TDP Jagan Mohan Reddy National News In Hindi India News in Hindi YSRCP andhra news चंद्रबाबू नायडू जगनमोहन रेड्डी
Advertisment
Advertisment