/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/01/accident-31.jpg)
ओडिशा में भीषण हादसा (ANI)
ओडिशा में शुक्रवार तड़के ट्रक और पुलिस वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 2 पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस पर ओडिया के सीएम नवीन पटनाटक ने मृतक पुलिस कर्मियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को पुलिस में नौकरी मिलेगी.
Odisha: Two policemen killed and 17 others injured when an overspeeding truck rammed into a police van near Belpahar on NH-49 of Jharsuguda district earlier this morning. pic.twitter.com/iG5PO4RsU9
— ANI (@ANI) March 1, 2019
पुलिस के अनुसार, ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के NH-49 पर बेलपहाड़ के पास भीषण हादसा हो गया. 33 पुलिसकर्मियों से भरी एक वैन झारसुगुड़ा से बनहरपाली जा रही थी, जहां आज सीएम नवीन पटनायक का कार्यक्रम होना था. रास्ते में बेलपहाड़ के पास तेज रफ्तार में आए ट्रक ने पुलिस वैन में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 2 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
The 17 police personnel, injured in the accident, have been admitted to a hospital. The police van, carrying 33 policemen, was en-route to Banharpali in Jharsuguda district for deployment ahead of CM Naveen Patnaik's visit today. https://t.co/WWoBsQBhs1
— ANI (@ANI) March 1, 2019
इस सड़क हादसे के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को पुलिस विभाग में नौकरी मिलेगी. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि गंभीर चोटों से भविष्य में विकलांगता का कारण बन सकती हैं, ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है.
Accident between a truck & police van in Jharsugud,Odisha: CM announces ex-gratia Rs5 lakh each&a govt job to next of kin of deceased policemen. In case of serious injuries which might lead to disability in future,ex gratia Rs1 lakh has been announced for the policemen.(file pic) pic.twitter.com/NuyggzIZIl
— ANI (@ANI) March 1, 2019