एक नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव ज़िले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने का सामान भी बरामद किया है।
बता दें कि राजनंदगांव नक्सल प्रभावित इलाक़ा है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को बकरकट्टा थाना क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को गश्त के लिए भेजा था। इसी दौरान नक्सलियों ने गश्त दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई।
बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ। हालांकि अब तक मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है।
#Visuals: A Naxal killed in an encounter between security forces and Naxals in Rajnandgaon. IEDs, bags and other paraphernalia also recovered #Chhattisgarhpic.twitter.com/Wzq9oy6NKQ
— ANI (@ANI) May 10, 2018
और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: एकतरफा सीज़फायर के लिये स्थिति अनुकूल नहीं, वाजपेयी काल में भी फेल रहा प्रयास
Source : News Nation Bureau