बच्‍चे को बचाने में परिवार के 5 लोगों की डूबकर मौत, मस्‍जिद गया था परिवार

कर्नाटक के बैंगलुरू में शनिवार को एक हादसे में परिवार के 5 लोगों की डूब कर मौत हो गई. सभी मृतक बैंगलुरू के हेगडेनगर के रहने वाले थे.

कर्नाटक के बैंगलुरू में शनिवार को एक हादसे में परिवार के 5 लोगों की डूब कर मौत हो गई. सभी मृतक बैंगलुरू के हेगडेनगर के रहने वाले थे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
बच्‍चे को बचाने में परिवार के 5 लोगों की डूबकर मौत, मस्‍जिद गया था परिवार

प्रतिकात्‍मक चित्र

कर्नाटक के बैंगलुरू में शनिवार को एक हादसे में परिवार के 5 लोगों की डूब कर मौत हो गई. सभी मृतक बैंगलुरू के हेगडेनगर के रहने वाले थे. डबासपेटे पुलिस के अनुसार कल्याणी नदी में डूबकर मरने वालों में मुनीर खान (49), रेशमा (22), उस्‍मान (14), याराब खान (21) और मुबीन ताज (21) हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Rohit Shekhar Tiwari Murder Case: अपूर्वा तिवारी को 14 दिन की हिरासत, भेजी गई तिहाड़ जेल

पुलिस के मुताबिक पूरा परिवार एक मस्जिद में इबादत के लिए गए थे, जो बेट्टा के पास स्थित है. यहां इबादत के बाद वे कल्याणी के पास बेट्टा गए और भोजन कर रहे थे. इस दौरान परिवार का एक बच्चा उस्मान कल्याणी नदी में फिसल गया और अन्य चारों एक के बाद एक उसे बचाने के लिए पानी में चले गए.

हालांकि वे उस्‍मान को बचा तो नहीं पाए पर सभी की जान चली गई. पुलिस ने गोताखारों की मदद से उनके शवों को निकाला.

Source : News Nation Bureau

bangalore Kalyani Hegdenagar thanisandra visit a mosque Betta kid slipped into Kalyani
Advertisment