छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में पुलिस ने तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। राजनांदगांव जिले के खड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोपेनकड़का गांव के जंगल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस और जिला बल के संयुक्त दल ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त पुलिस दल को आज मानपुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। पुलिस दल जब आज रात कोपेनकड़का गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्वाई की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां तीन नक्सलियों के शव, एक एके 47 रायफल, एक इंसास रायफल और एक एसएलआर रायफल बरामद किए गए।
मारे गए नक्सलियों की पहचान महेश, राकेश और पल्लेमाड़ी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि, ' इन नक्सलियों के सिर पर क्रमश: पांच, पांच और तीन लाख रूपए का इनाम था। तीनों नक्सली बस्तर क्षेत्र के थे।'