छत्तीसगढ़ के दो आदिवासी छात्रों ने दिल्ली आईआईटी में पाया प्रवेश

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आदिवासी गांव के दो युवाओं ने अपने समाज परिवार का नाम रोशन किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के दो आदिवासी छात्रों ने दिल्ली आईआईटी में पाया प्रवेश

आदिवासी छात्रों ने आईआईटी में पाया प्रवेश (फोटो-ANI)

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आदिवासी गांव के दो छात्रों ने अपने गांव और समाज में पढ़ाई के बलबूते परिवार का नाम रोशन किया है। कुडेकेला से दीपक कुमार और जरगुम से नीतेश पैनकारा ने आईआईटी दिल्ली में दाख़िला पाकर इस क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।

Advertisment

दोनो छात्रों की इस उपलब्धि से परिवार ही नहीं पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

दोनों छात्र ने बताया कि उनका यहां तक पहुंचना जिला प्रशासन की मदद से सम्भव हो पाया है। दोनों को आईआईटी दिल्ली के टेक्सटाइल विभाग में प्रवेश मिला है।

जशपुर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि जशपुरा से एनआईटी(NIT) और आईआईटी (IIT) के लिए 21 स्टूडेंट्स को चुना गया है। जिसमें से दो छात्रों को आईआईटी दिल्ली में प्रवेश मिला है। यह काफी गर्व करने की बात और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक अच्छा उदाहरण है। हम खासतौर से डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड ट्रस्ट को धन्यवाद देना चाहते है क्योंकि उनकी मदद से ही हम इन मेधावी छात्रों की मदद कर पाए है।

और पढ़ें: सरकारी स्कूलों की लाइब्रेरी में सुधार के लिए दिल्ली सरकार ने की पहल, द्वारका में लगा 'मेगा बुक फेयर'

Source : News Nation Bureau

tribal Chhatisgarh IIT IIT Delhi New Delhi
      
Advertisment