/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/24/26-150749973-maoists_6.jpg)
आंध्र प्रदेश पुलिस ने ओडिशा में हुए मुठभेड़ में 23 माओवादियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ ओडिशा के मलकानगिरि ज़िले में स्थित कियासिर बेगानगी के जंगलों में हुई है।
UPDATE: Death toll increased to 23 (17 men, 6 women) in an encounter in Malakangiri (Odisha) in a joint operation by AP & Odisha police.
— ANI (@ANI_news) October 24, 2016
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। बरामद किए गए हथियार में चार एक-47 राइफल, दो एसएलआर और दो इंसास राइफल मिलने की बात कही जा रही है।
आंध्र प्रदेश पुलिस के मुताबिक लगभग एक घंटे चले मुठभेड़ में दो कांस्टेबल भी ज़ख्मी हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे जंगल को घेर लिया है और वहां तलाश अभियान चला रही है।
विशाखापत्तनम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया, "यह आंध्र प्रदेश पुलिस के विशेष दल 'ग्रेहाउंड' और ओडिशा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई थी."
विशाखापत्तनम पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादी छापामारों की संख्या बढ़ भी सकती है हालांकि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के कुछ जवानों के घायल होने की बात भी कही जा रही है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।