असम: सेना की गाड़ी पटलने से 2 जवानों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

असम के सोनितपुर जिले में सेना के वाहन पलट गया है.

असम के सोनितपुर जिले में सेना के वाहन पलट गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
असम: सेना की गाड़ी पटलने से 2 जवानों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

असम में सड़क हादसा (ANI)

असम के सोनितपुर जिले में सेना के वाहन पलट गया है. इस हादसे में 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंचे जवानों ने घायलों को पास के अस्पातल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

Advertisment

सोनितपुर के नकाराहोला में मंगलवार को सेना की गाड़ी सड़क मार्ग से कही जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में वह पलट गई है. इस वाहन में सवार सेना के 2 जवानों की जान चली गई, जबकि 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल जवानों को तेजपुर के आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक हादसे का कारण पता नहीं चल सका है.

सूचना पर पहुंचे आर्मी के जवान क्रेन बुलाकर गाड़ी से सीधी करवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण सेना की गाड़ी फिसलकर पलट गई है. 

accident in Assam two Army jawans dead Army vehicle overturned in Sonitpur injured jawans admitted to Army Base Hospital in Tezpur
      
Advertisment