त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बुधवार की शाम को तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अगरतल्ला रेलवे स्टेशन पर तीनों युवक को दबोच लिया. पुलिस ने गिरफ्तार युवक से 5 पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद की है.
बताया जाता है कि आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबे को नाकाम कर दिया. आरोपी किसी दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने वाले थे. इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.