logo-image

त्रिपुरा: ATM से धोखे से पैसे निकालने के आरोप में चार विदेशी नागरिक गिरफ्तार

भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दिब्येंदु चौधरी ने सोमवार को बताया था कि बैंक को उनके खाताधारकों से अगरतला के कई एटीएम से पैसे निकालने की 45 शिकायतें मिली हैं.

Updated on: 19 Nov 2019, 06:30 PM

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने एटीएम में डेटा चुराने वाले यंत्र लगाए थे और उससे उपलब्ध डेटा का इस्तेमाल कर वह एटीएम से पैसे निकाला करते थे. भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दिब्येंदु चौधरी ने सोमवार को बताया था कि बैंक को उनके खाताधारकों से अगरतला के कई एटीएम से पैसे निकालने की 45 शिकायतें मिली हैं. मामले पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है.