logo-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वार, कांग्रेस ने मणिपुर को दिल्‍ली से दूर कर दिया

इंफाल में प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने राज्‍यों के साथ मिलकर काम किया. वहीं कांग्रेस की नीति अटकाने, भटकाने और लटकाने की रही है.

Updated on: 04 Jan 2019, 02:02 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर निशाना साधा. एक दिन पहले ही पंजाब के गुरुदासपुर और जालंधर में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया था. इंफाल में प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने राज्‍यों के साथ मिलकर काम किया. वहीं कांग्रेस की नीति अटकाने, भटकाने और लटकाने की रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने मणिपुर को दिल्‍ली से दूर कर दिया. उन्‍होंने कहा कि एक-एक योजनाओं को हमने खुद जाना और समझा है. कांग्रेस सरकारों के कारण केंद्र की कई योजनाएं मणिपुर में अधूरी रह गई हैं. कांग्रेस की नीतियों से प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है. उन्‍होंने यह भी कहा, कांग्रेस की नीतियों से पूर्वोत्‍तर को नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या विवाद पर बोले फारूक अब्दुल्ला, राम केवल हिंदुओं के नहीं पूरे विश्व के, बातचीत कर सुलझाएं मुद्दा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने देश भर में डेढ़ दर्जन रैली करेंगे. माना जा रहा है कि यह बीजेपी के आक्रामक प्रचार की रणनीति का हिस्‍सा है. बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्‍न प्रकोष्‍ठों की अलग-अलग रैली व कार्यक्रम भी करने जा रही है. आज ही प्रधानमंत्री इंफाल के बाद असम के सिल्‍चर में रैली करेंगे. दो दिन में चार रैली करके प्रधानमंत्री ने अपनी आक्रामकता का संकेत दे दिया है.

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी में परिवार के साथ फंस गए मो आजम खां, मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

बीजेपी ने चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर फायदा पाने की रणनीति बनाई है. हाल में हुए विधानसभा चुनावों में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर कुछ और रैली करते तो चुनावी सीन कुछ और होता. राजस्‍थान में चुनाव प्रचार खत्‍म होने के अंतिम दिन धुआंधार प्रचार करके फिजां बदलने की कोशिश की थी पर काफी देर हो चुकी थी.